Harm From Earphones and Earbuds: जब से स्मार्टफोन का चलन बढ़ा है, तब से लोगों ने ईयरफोन्स और वायरलेस इयरबड्स का ज्यादा इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इन डिवाइसों का लम्बे समय तक लापरवाही से इस्तेमाल किया जाना कान के इन्फेक्शन की वजह भी बन सकता है। ऐसे में हम इस लेख के माध्यम से आपको ईयरफोन्स और वायरलेस इयरबड्स से होने वाले संभावित समस्याओं और उनसे बचने के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
पढ़ें :- 7000mAh की पावरफुल बैटरी और Dimensity 9350 चिप के साथ आएगा OnePlus का नया फोन, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स
इन वजहों से हो सकती है समस्या
1- ईयरफोन्स और इयरबड्स का ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने से उसमें बैक्टीरिया और फंगस जमा हो सकते हैं जिनसे कान में इन्फेक्शन हो सकता है।
2- ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने से ईयरफोन्स और इयरबड्स में वैक्स जमा हो सकता है जिससे सुनने में दिक्कत या इन्फेक्शन हो सकता है।
3- इयरबड्स लगातार यूज करने से कान की स्किन में जलन और एलर्जी की समस्या हो सकती है, जिससे काम में खुजली, लालिमा और सूजन आ सकती है।
पढ़ें :- Republic Day Parade Ticket Booking: आज से 76वें गणतंत्र दिवस परेड की बुकिंग शुरू; जानें- घर बैठे टिकट बुक करने का तरीका
इन्फेक्शन से बचने के उपाय
1- इन्फेक्शन से बचने के लिए ईयरबड्स को मैन्युफैक्चरर की ओर से बताए गए प्रोसीजर से समय समय पर साफ़ करते रहें।
2- गीले कानों में इयरबड्स के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि कान में पानी या पसीना जाने या फिर नमी होने की स्थिति में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
3- अगर ऐसा कोई भी लक्षण लगे तो कुछ समय तक इयरफोन्स का प्रयोग न करें।
4. अगर इयरफोन्स से एक बार इन्फेक्शन हो चुका है तो उसे अच्छी तरह साफ करें या फिर ईयरफोन्स को बदल दें।