करनाल। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का कैमला गांव में कार्यक्रम है। इससे पहले किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसको देखतो हुए वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गयी है। आज कैमला गांव में सीएम किसान पंचायत के जरिए किसानों के साथ सीधा संवाद करेंगे। वहीं, सीएम की इस कार्यक्रम से पहले किसानों ने उनका विरोध शुरू कर दिया और प्रदर्शन की तैयारी करने लगे।
पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?
वहीं, कैमला गांव में घुसने की कोशिश कर रहे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पानी के गोले दागे। ताकि किसानों के प्रदर्शन को प्रभावित किया जा सके। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने तमाम इंतजाम किए हैं।
वहीं, अब भी वहां पर तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण वहां पर सुरक्षा की व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि बीजेपी शासित हरियाणा में नवंबर में दिल्ली जा रहे किसानों को रास्ते में रोकने की कोशिश की गयी थी। वहीं, अब सीएम के कार्यक्रम से ऐन पहले किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं।