Haryana News: हरियाणा के सोनीपत के एक मस्जिद में कुछ लोग नमाज अदा कर रहे थे उसी दौरान करीब 20 लोगों की भीड़ ने उनपर हमला कर दिया। जिसके बाद से मस्जिद के लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उनपर आरोप लगाया कि वह व्यक्ति उसी गांव के हैं वह अचानक मस्जिद में आकर तोड़फोड़ करने लगे।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
हमलावरों के हाथ में थी लाठी
बताया जा रहा है कि गांव में समुदाय की ओर से बनाई गई एक छोटी मस्जिद में रमजान की नमाज अदा कर रहे लोगों पर 15-20 हथियारबंद लोगों ने हमला किया। हमलावरों के हाथ में लाठी लेकर गांव की सड़कों पर घूमते हुए की तस्वीरें सामने आई हैं।
16 लोगों हिरासत में
इस घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। शिकायत के बाद से पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना में कम से कम नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें इस्ताक अली, आलमीर, साबिर अली, फरयाद, अंसार अली, जुलेखा, अली ताब, नरगिस और जरीना शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
क्या था मामला
गौरतलब है कि अभी इस घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस केस कि छान बिन कर रही है, इस मामले को लेकर कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।