Delhi triple murder case Disclosure: दिल्ली के नेब सराय में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पति-पत्नी और बेटी की हत्यारा बेटा ही निकला। जिसने अपने मां-बाप और बड़ी बहन की हत्या करने के बाद सबको गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस की पूछताछ में उसने अपने गुनाहों को कबूल कर लिया।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
दरअसल, आर्मी से 51 वर्षीय राजेश, उनकी पत्नी कोमल (46) और बेटी कविता (23) की बुधवार को चाकू से गोदकर हत्या की खबर सामने आयी थी। इस घटना की जानकारी सबसे पहले राजेश के बेटे अर्जुन (20) ने पड़ोसियों को दी थी और उसने ही पुलिस को कॉल किया था। साथ ही अर्जुन ने दावा किया था कि जब उसके मां-बाप और बड़ी बहन की हत्या हुई, उस वक्त वह मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था। जब वाब वापस लौटा तो तीनों को मृत पाया। हालांकि, पुलिस के सवालों में फंसकर अर्जुन (20) ने कुछ ही घंटों में अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी अर्जुन के अनुसार, उसने ही एक-एक करके अपनी परिवार के तीनों सदस्यों की हत्या की। पहले उसने ग्राउंड फ्लोर पर सो रही अपनी बहन का गला चाकू रेता। फिर वह ऊपर की मंजिल पर सो रहे पिता के पास गया और उनका गला रेत दिया। यही नहीं उसने पिता के सिर में भी चाकू से कई बार वार किए। इस दौरान उसकी मां बाथरूम में थी। जैसे ही वह बाहर निकलीं अर्जुन ने उनके गले पर भी चाकू से वार कर दिया। उसने एक अनुभवी हत्यारे की तरह चीख रोकने के लिए तीनों का गला रेत दिया। इसके बाद वह टहलने के लिए निकल गया।
पिता से नफरत और बहन से जलन बनीं हत्या की वजह
मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले राजेश एनएसजी कमांडो रह चुके थे और वर्तमान में दिल्ली में एक उद्योगपति के पीएसओ के रूप में काम कर रहे थे। वह अपने परिवार के साथ साथ देवली गांव में रह रहे थे। उनका बेटा अर्जुन बॉक्सिंग का खिलाड़ी था और उसका पढ़ाई में कम मन लगता था, जिसकी वजह से राजेश उसे टोकते थे। जबकि उसकी बड़ी बहन बेटा कविता को अधिक प्यार करते थे। अर्जुन इस बात को लेकर पिता से नाराज रहता था और उसका गुस्सा सातवें आसमान पर तब पहुंच गया जब पिता ने सबके सामने उसकी पिटाई कर दी। अर्जुन को इस बात का भी डर सताने लगता था कि उसके पिता सारी संपत्ति बहन के नाम कर देंगे। वहीं, पिता से नफरत और बहन से जलन के चलते आरोपी ने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया।