ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस समय अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जा रहा है, टूर्नामेंट में अब तक 15 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट का वो रूप देखने को नहीं मिला है, जिसमें बल्लेबाज चौके-छक्कों की बरसात करते नजर आते हैं। इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि 15 मैचों में कोई भी टीम अभी तक 200 के आंकड़ें को नहीं छु पायी है।
पढ़ें :- हार करीब देखकर बौखलाए पाकिस्तानी, बीच मैदान पर भारत के खिलाड़ियों से की भिड़ने की कोशिश
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के इस एडिशन के पहले मैच को छोड़ दें तो बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में कनाडा की टीम ने यूएसए के सामने 195 का लक्ष्य रखा था, जिसे यूएसए ने 17.4 में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन जड़कर आसानी से हासिल कर लिया था। लेकिन इस मैच के बाद गेंदबाज पूरी तरह हावी नजर आए हैं। यहां तक कि पांच बार टीमें 100 से कम के स्कोर पर ऑल आउट हो चुकी हैं। वहीं, सिर्फ 9 बार 150+ का स्कोर बना है।
अब तक कैसा खेली हैं पिचें?
इस टूर्नामेंट में पिच एक बड़ा मुद्दा रहा है, अमेरिका के डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों का मुकाबला बराबरी का रहा, लेकिन न्यूयॉर्क के नसाऊ क्रिकेट काउंटी स्टेडियम की ड्रॉप इन पिच’ बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक दिखी है। यहां पर आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज के बारबाडोस और गुयाना के मैदानों की पिचें स्पिन फ्रेंडली दिखी हैं, यहां बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच बराबरी की टक्कर रही है।