HD Kumaraswamy: जद (एस) नेता और कर्नाटक के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी (Former CM HD Kumaraswamy) की तबीयत बिगड़ गई है। फिलहाल वो बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती हैं। बेंगलुरु (Bengaluru) के मणिपाल अस्पताल ने बयान में कहा गया है कि एचडी कुमारस्वामी का तीबयत फिलहाल सही है और वह स्वस्थ्य हैं।एचडी कुमारस्वामी 22 अप्रैल को थकावट और सामान्य कमजोरी के लक्षणों की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे।
पढ़ें :- एसएम कृष्णा के निधन पर अनिल कुंबले, बोले-बेंगलुरु को 'सिलिकॉन वैली' बनाने में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा
श्री एचडी कुमारस्वामी को 22 अप्रैल, 2023 की शाम को मणिपाल अस्पताल, ओल्ड एयरपोर्ट रोड बेंगलुरु में डॉ. सत्यनारायण मैसूर की देखरेख में भर्ती कराया गया था। उन्हें थकावट और सामान्य कमजोरी के लक्षणों के साथ भर्ती कराया गया था। सभी प्रासंगिक चिकित्सा परीक्षण और उपचार किए जा रहे हैं। फिलहाल वो स्वस्थ हैं।