Raju Srivastava Health Update: मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को 10 अगस्त को अचानक दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली एम्स में इमरजेंसी (Emergency in Delhi AIIMS) में लाया गया और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल वह वेंटिलेटर के सपोर्ट में हैं।
पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'
आपको बता दें, जिसके बाद से फैंस उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। इस बीच उनके खास दोस्त शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हेल्थ से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है।
शेखर सुमन ने किया ट्वीट
शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने बताया कि पहले से राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हेल्थ में काफी सुधार है। उन्होंने ट्वीट कर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हेल्थ से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए लिखा ,’खुशखबरी..राजू ने अपनी उंगलियां और कंधे हिलाए..डॉक्टरों के अनुसार चीजें थोड़ी पॉजिटिव दिख रही हैं। आपकी प्रार्थना काम कर रही है। प्रार्थना करते रहें।’
Good news ..Raju moved his fingers and shoulders..things looking slightly positive according to the doctors.your prayers are working.Keep praying
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 12, 2022
फैंस को मिली राहत की सांस इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर आई थी कि, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का दिमाग काम नहीं कर रहा और उनकी स्थिति काफी नाजुक है। जिसके बाद से उनका परिवार और फैंस काफी परेशान थे।
इस बीच शेखर सुमन () ने राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का हेल्थ अपडेट शेयर कर उनके फैंस को राहत की सांस दी है। बता दें कि लगातार 3 दिन से शेखर सुमन राजू का हेल्थ अपडेट शेयर (Shekhar Suman Raju’s health update share) कर रहे हैं। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि राजू जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे।