लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की बीते कई दिनो से हालत नाजुक है। वहीं दूसरी तरह भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती (Uma Bharti) यहां संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) उनसे मिलने पहुंची, और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। दरअसल, विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक उनके स्वास्थ्य की पल-पल निगरानी कर रहें है।
पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया
खबरों की माने तो कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की हालत नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें, हाल जानने के बाद उमा भारती ने ट्वीट कर कहा, आज जब मैं एसजीपीजीआई (SGPGI) लखनऊ में अपने बड़े भाई एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का हालचाल जानने के लिए उनके सामने पहुंची तो जैसे यादों के गलियारों में पहुंच गई।
1. आज जब मैं पीजीआई लखनऊ में अपने बड़े भाई उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याणसिंह जी का हालचाल जानने के लिए उनके सामने पहुँची तो जैसे यादों के गलियारों में पहुँच गई। आदरणीय कल्याणसिंह जी भारत के राजनीति की दुर्लभ व्यक्तित्व हैं ।
— Uma Bharti (@umasribharti) July 28, 2021
पढ़ें :- लखीमपुर खीरी जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल: रामचन्द्र मौर्य के परिवार से करेगा मुलाकात, पुलिस हिरासत में गई थी जान
आदरणीय कल्याण सिंह (Kalyan Singh) भारत की राजनीति के दुर्लभ व्यक्तित्व हैं। उन्होंने कहा कि सिंह उन बिरले नेताओं में से हैं जिन्होंने भारत को राम मंदिर (Ram Mandir) से लेकर रामराज्य की ओर ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारती ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना कर रही हूं कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर हम सबके बीच वापस लौटें।