Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में टली सुनवाई

बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में टली सुनवाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में कानपुर के चर्चित बिकरू कांड से जुड़े मामले में आरोपी खुशी दुबे की जमानत अर्जी पर सुनवाई टल गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन यूपी सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल को वर्चुअल सुनवाई का लिंक ही नहीं मिला। इस वजह से सुनवाई नहीं हो सकी है। हाईकोर्ट अब 1 जुलाई को इस मामले में सुनवाई करेगा। गुरुवार दोपहर बाद सुनवाई होने की उम्मीद जा रही है।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

बता दें इससे पहले खुशी दुबे की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में 21 जून को सुनवाई हुई थी। जिससे कोर्ट ने 30 जून के लिए टाल दिया था। हालांकि इस बार कोर्ट ने सुनवाई का वर्चुअल लिंक के कारण सुनवाई टाली जरूरी है, लेकिन चौबीस घंटे बाद ही कोर्ट दोबारा इस मामले को सुनेगी।

बता दें खुशी दुबे ने खुद के बेगुनाह होने और जेल में सेहत खराब होने का हवाला देकर जमानत पर रिहा किए जाने की अपील की है। खुशी की तरफ से जनवरी में ही ये जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। इस जमानत अर्जी पर यूपी सरकार अपना जवाब दाखिल कर चुकी है। अब सिर्फ दोनों पक्षों की बहस भर होनी है। कोरोना की वजह से पिछले कई महीनों से सुनवाई नहीं हो सकी थी।

मामले में खुशी दुबे के नाबालिग होने की वजह से स्पेशल बेंच में सुनवाई होनी है। जस्टिस जेजे मुनीर की कोर्ट सुनवाई करेगी। बता दें खुशी दुबे एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी है। कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे के घर हुए बिकरू कांड के हफ्ते भर पहले ही दोनों की शादी हुई थी।

पढ़ें :- Yogi cabinet expansion: योगी कैबिनेट का जल्द हा सकता है विस्तार, स्वास्थ्य, PWD समेत अन्य ​कई विभाग को मिल सकते हैं नए मंत्री!
Advertisement