Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Heeramandi: The Diamond Bazaar’: वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का म्यूजिक एल्बम रिलीज

‘Heeramandi: The Diamond Bazaar’: वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का म्यूजिक एल्बम रिलीज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. सीरीज के तीन गानों ‘सकल बन’, ‘तिलस्मी बहन’ और ‘आजादी’ को जबरदस्त सफलता मिली. अब संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की इस सिनेमाई मास्टरपीस का पूरा एल्बम रिलीज हो गया है. रिलीज के बाद एल्बम को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

खास बात यह है कि कल सीरीज का प्रीमियर है. ऐसे में इस खास सरप्राइज से फैंस खुश हो गए हैं. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के म्यूजिक लेबल ‘भंसाली म्यूजिक’ ने ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) का पूरा म्यूजिक एल्बम रिलीज कर दिया है.

आपको बता दें,  इसे वर्ल्ड वाइड प्रीमियर से ठीक एक दिन पहले रिलीज किया गया है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के प्रोजेक्ट्स को शुरुआत से ही खूब प्यार मिल रहा है. इस एल्बम ने सीरीज के लिए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.


आपको बता दें, सीरीज कल स्ट्रीम होगी. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की ग्लोबल रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है.  आठ भाग की यह सीरीज 1 मई यानी कल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज को 190 देशों में लॉन्च किया जाना है.

Advertisement