Helicopter Crash: देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की विमान हादसे में जान चली गयी। इस हादसे में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की जान गयी है। इस विमान हादसे ने उन घटनाओं की यादों को ताजा कर दिया है, जिसमें देश के कई बड़े दिग्गजों ने भी विमान हादसे में जान गंवाई है। अभी तक विमान हादसे में संजय गांधी, माधव राव सिंधिया, वाई एस राजशेखर रेड्डी, जीएमसी बाल योगी, एस मोहन कुमारमंगलम जैसे लोगों की भी जान जा चुकी है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
31 मई 1973 – इस दिन विमान हादसे में कांग्रेस नेता कुमार मंगलम की जान गयी थी। वह इंडियन एयरलाइंस 440 नाम के विमान पर सवार थे।
23 जून 1980 – देश के पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की भी विमान हादसे में जान गयी थी। उनकी मौत नई दिल्ली स्थित सफदरजंग एयरपोर्ट के करीब हुई थी।
30 सितंबर 2001 – कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया की मौत भी हेलीकॉप्टर हादसे में हुई थी। वह अपने 10 सीटर निजी विमान में सवार थे। भारी बारिश की वजह से प्लेन क्रैश होकर मोटा गांव में एक धान के खेत में गिर गया था।
3 मार्च 2002 – लोकसभा स्पीकर तेलुगू देशम पार्टी लीडर जीएमसी बालयोगी की मौत आंध्र प्रदेश में हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी। बालयोगी बेल 206 नाम के हेलिकॉप्टर में सवार थे।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
3 सितंबर 2009 – आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम वाईएस राजशेखर रेड्डी की भी जान विमान क्रैश में हुई थी।