Helicopter service Mata Vaishno Devi temple: पवित्र तीर्थ स्थल माता वैष्णो देवी धाम में मत्था टेकने के लिए पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बाधित हो गई है। घाटी में लगातार होने वाली बर्फबारी से हालात असामान्य हो गए है।बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में
लगातार बर्फबारी हो रही है। राज्य की सड़कों पर बर्फ की चादर बिछी हुई है।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार बारिश और बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है। कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रभावित हुई हैं। माता के मंदिर के आसपास पहाड़ों पर धुंध छाई हुई है। साथ ही हल्की बर्फबारी भी हो रही है।