पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: हेलो.. विधायक जी हमारी शादी है, आपको आना है। यह कहना था नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 8 मधुबन नगर में एक जरूरतमंद परिवार के लड़की का। जिसका 29 मई को बनारस में विवाह संपन्न होना है। लड़की जिसकी शादी है उसके निमंत्रण को गंभीरता से लेते हुए विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने अपने तो नहीं पहुंच सके लेकिन अपने प्रतिनिधि के रूप में नौतनवा विकासखंड के ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया को उनके घर भेजकर लड़की की परिवार को विवाह की अग्रिम बधाई देते हुए आर्थिक सहयोग किया। विधायक द्वारा भेजे गए आर्थिक सहयोग को पाकर लड़की के परिजन काफी प्रसन्न हुए और लड़की ने विधायक और ब्लॉक प्रमुख को धन्यवाद कहां।
पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा
इस मौके पर भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, राजू पहलवान, राहुल गौड़, आनंद मिश्रा,विकास मोदनवाल मौजूद रहे।