Hemkund Sahib Gurudwara: सिक्खों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट श्राद्धालुओं के लिए अब बस कुछ दिनों के लिए ही खुले रहेंगे।उत्तराखंड के चमोली जिले में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध सिख गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट इस साल शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर को बंद होंगे। श्री हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने गुरुवार को बताया कि 10 अक्टूबर को तीर्थस्थल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
पढ़ें :- Kharmas 2025 : खरमास खत्म होने से फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य, ये हैं जनवरी की शुभ तिथियां
खबरों के अनुूसार,मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया, कोरोना वायरस महामारी के कारण चारधामों की तरह श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा भी इस वर्ष देरी से 18 सितंबर को ही शुरू हुई। करीब 4,633 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने अभी तक 5000 से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा सर्दियों में भारी बर्फवारी की चपेट में रहने के कारण श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है जो अगले साल मई में फिर से खुलता है