Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. अरे अखिलेश-वखिलेश को छोड़िये…एमपी में हम सरकार बना रहे हैं, सपा-कांग्रेस में खींचतान के बीच बोले कमलनाथ

अरे अखिलेश-वखिलेश को छोड़िये…एमपी में हम सरकार बना रहे हैं, सपा-कांग्रेस में खींचतान के बीच बोले कमलनाथ

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच रही खींचतान खत्म नहीं हो रही है। समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश ​चुनाव के लिए अपने कई प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। इसके बाद से ही इंडिया गठबंधन में दरार की बात कही जाने लगी है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश में कांग्रेस का माहौल अच्छा है और हम जीत रहे हैं।

पढ़ें :- करहल में युवती की हत्या पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा-आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका

पूर्व सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि, चुनावी माहौल बहुत अच्छा है। लोग हमें बता रहे हैं कि उनके बीच बहुत उत्साह है। हमें अपनी उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलेंगी। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणी के बारे में पूछा तो कमलनाथ ने कहा-अरे भाई छोड़ो अखिलेश, वखिलेश…।

वहीं, अखिलेश यादव के बयान पर सीएम शिवराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, I.N.D.I. गठबंधन…अजीब गठबंधन है, दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती। जिस दिन I.N.D.I. गठबंधन बना था, हमने कह दिया था कि यह बेमेल गठबंधन है, घमंडिया गठबंधन है। इनमें न लोगों के विचार एक हैं और न दिल एक हैं, केवल मोदी जी की लोकप्रियता से घबरा कर यह बेमेल गठबंधन बना था, जो बनने के पहले ही टूट रहा है। I.N.D.I. गठबंधन ने मध्यप्रदेश में रैली तय की थी, जो कमलनाथ जी ने कैंसिल करवा दी।

 

पढ़ें :- नकारात्मक भाजपा और उसकी निरंकुश सरकार की तानी हुई बंदूक़ भी पीडीए के लोगों का हैसला न तोड़ सकी : अखिलेश यादव
Advertisement