पटना। बिहार में जहरीली शराब का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। जहरीली शराब से हुई मौत पर सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। BJP ने इन मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और सदन के अंदर और बाहर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
पढ़ें :- ये सट्टेबाज सैकड़ों करोड़ का लगा रहे हैं सट्टा, आखिर कौन दे रहा है इन्हें सरंक्षण?
नीतीश कुमार को आया गुस्सा
विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान नीतीश कुमार का गुस्सा भी देखने को मिला। सारण में जहरीली शराब से मौत पर विपक्षी दलों के कुछ सदस्य सरकार को आगे-आगे बढ़कर घेर रहे थे। शराबबंदी को फेल बता रहे थे। मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे थे। इसी पर नीतीश कुमार नाराज हो गए। भाजपा सदस्य की ओर उंगली उठाकर कहा-शराबबंदी के समय पक्ष में थे। क्या हो गया तुमको, अरे ए…तुम बोल रहे हो? इसका मतलब है कि तुम ही लोग गड़बड़ कर रहे हो।