Himachal Perfume Factory Fire : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित बरोटीवाला में परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री (Perfume Factory) में लगी आग तांडव अभी भी जारी है। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मारे जाने की खबर है, जबकि 33 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। जिनका बद्दी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे के बाद से अभी भी 10 से ज्यादा कर्मचारी लापता हैं।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बरोटीवाला में परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लगी थी। जिसका तांडव शनिवार को भी जारी रहा है। फैक्ट्री में आग लगने के समय 60 लोग मौजूद थे, जिसमें ले 40 लोगों का बचाव किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि उद्योग परिसर के अंदर मिसिंग कर्मियों से सभी महिलाएं व लड़कियां हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सीढियां देकर लोगों को बाहर निकाला गया। कुछ लोग गेट छोड़ दीवार फांदकर बाहर निकलकर आए।