Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हिमाचल: भारी बारिश से तबाही, कांगड़ा-कुल्लू-धर्मशाला में ‘यलो अलर्ट’

हिमाचल: भारी बारिश से तबाही, कांगड़ा-कुल्लू-धर्मशाला में ‘यलो अलर्ट’

By अनूप कुमार 
Updated Date

शिमला:हिमालयी राज्य हिमाचल में प्रकृति के कहर ने जनजीवन को असमान्य कर दिया है। राज्य में हो रही भारी बारिश के कारण सोमवार को धर्मशाला के भागसू में बादल फट गया, जिसके कारण वहां बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं कांगड़ा जिले के गांव बोह में भूस्खलन के बाद सोमवार को कम से कम छह घर बह गए हैं, दो लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग लापता हो गए हैं। कम से कम 25 सड़कें अभी भी बंद हैं।

पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव

मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने आज कांगड़ा, कुल्लू, धर्मशाला में अगले तीन दिनों के लिए भी ‘यलो अलर्ट’ जारी कर दिया है और बिना जरूरत लोगों को घर से बाहर ना निकलने की अपील की है।

धर्मशाला में अलर्ट जारी होने के बाद से कई पर्यटक अब इन जगहों पर फंस गए हैं। कई ट्रांसफार्मर खराब हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement