Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Holi Hanuman Puja : होली पर की जाती है हनुमान जी पूजा, करें विधि विधान से मारुति नंदन की सेवा पूजा

Holi Hanuman Puja : होली पर की जाती है हनुमान जी पूजा, करें विधि विधान से मारुति नंदन की सेवा पूजा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Holi Hanuman Puja: लाल देव वाले हनुमान जी पूजा भक्त गण पूरे मनोयोग से करते है। पौराणिक मान्यता है कि हनुमान जी पूजा करने से रोग , शोक,अशांति का नाश होता है और बल ,बुद्धि , विद्या में सफलता मिलती है। होलकोत्सव के पवित्र त्योहार पर श्री हनुमान जी की पूजा करने का विधान है। सनातन भक्त गण इस दिन विधि विधान से मारुति नंदन की सेवा पूजा करते है।मान्यता है कि होली के दिन यदि कोई व्यक्ति हनुमान जी की पूजा करता है तो उसे सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।

पढ़ें :- Jyestha month 2024 : ज्येष्ठ माह में हनुमानजी की विशेष पूजा होती है, जानें बड़े मंगल क्या करना चाहिए दान

हिंदू परंपराओं के अनुसार होली पर भगवान हनुमान जी से आशीर्वाद लेना शुभ माना जाता है। होली के दिन दान करने की भी परंपरा है।मान्यता है कि इस दिन कमजोर असहाय को दान देने से हनुमान जी हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण करते है।होली के दिन गरीबों को पकवान, वस्त्र, और धन देने से मोक्ष की प्रप्ति होती है।

Advertisement