नई दिल्ली। टीवी की दुनिया की मशहूर पर्सनालिटी काइली जेनर (Kylie Jenner) की ग्लैमरस फोटो आए दिन वायरल होती रहती है। काइली जेनर ने पिछले दिनों एक कॉस्मेटिक ब्रांड के प्रमोशन(Cosmetic Brand Promotion) के दौरान टॉपलेस फोटोशूट (Topless Photoshoot) करवाया था। अपने बर्थडे से कुछ दिन पहले काइली ने फिर बेहद बोल्ड फोटो (Very Bold Photo) शेयर की है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
बीते 2 अगस्त को फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा कि मेरे बर्थडे को आठ दिन बचे हैं। मुझे अपना बर्थडे कलेक्शन सेलिब्रेट करना था। 24K गोल्ड थीम, मेरे 24वें बर्थडे पर 8 अगस्त को लॉन्च हो रहा है। मैं इसे रिवील करने का और इंतजार नहीं कर सकती है।
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
तस्वीर में काइली गले से लेकर कमर तक गोल्डन शिमरी पाउडर में लिपटी नजर आ रही हैं। इस टॉपलेस फोटो में काइली केवल गोल्डन कलर का एक थॉन्ग पहने देखी जा सकती हैं। उन्होंने अपने थीम को अपने लुक के जरिए परफेक्ट टच दिया है।
काइली की इस तस्वीर को अब तक 90 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। उनके फैंस और फ्रेंड्स काइली के इस लुक से काफी इंप्रेस नजर आए। हार्ट आई इमोजी और फायर इमोजी के जरिए सभी ने काइली को कॉम्प्लीमेंट किया है।
काइली जेनर का नाम यंग बिजनेसवुमन (Young Businesswoman) में गिना जाता है। वह बिलियनेयर हैं और एक बेटी की मां भी हैं। काइली जेनर ने 20 साल की उम्र में बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर को जन्म दिया था। स्टॉर्मी, काइली जेनर और रैपर ट्रेविस स्कॉट की बेटी हैं।
पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
काइली जेनर अपनी बेटी संग भी कई तस्वीरें शेयर करती हैं जो ज्यादातर स्विमिंग पूल के आसपास की होती हैं। दोनों ही मां-बेटी की बॉन्डिंग इन फोटोज में बखूबी नजर आती है।
कुछ समय पहले ट्रेविस और काइली एक दूसरे से अलग हो गए थे। हालांकि अब दोनों के बीच दोबारा सुलह हो गई है। ट्रेविस ने एक पोस्ट में कहा था कि वह काइली जेनर से प्यार करते हैं, जिसके बाद माना गया कि दोनों वापस रिश्ते में आ गए हैं।
काइली मशहूर अमेरिकन टीवी पर्सनैलिटी, मॉडल और बिजनेसवुमन होने के अलावा सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं। इंस्टाग्राम पर काइली के 233 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें
काइली जेनर का खुद का एक कॉस्मेटिक ब्रांड भी है, जिसका नाम काइली कॉस्मेटिक्स है। एक्ट्रेस ने इस ब्रांड की शुरुआत साल 2016 में की थी। हॉलीवुड (Hollywood) के अलावा बॉलीवुड (Bollywood) के एक्टर्स उनके इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।