Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Twitter पर हॉलीवुड मूवी The Flash हुई लीक, मुफ्त में देखने लगे लाखों लोग, कई यूजर्स ने इस लीक्स लेकर बनाए मीम्स

Twitter पर हॉलीवुड मूवी The Flash हुई लीक, मुफ्त में देखने लगे लाखों लोग, कई यूजर्स ने इस लीक्स लेकर बनाए मीम्स

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली :  एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा  Twitter की कमान संभालने के बाद उसमें कई नए अपडेट आ चुके हैं।  इनमें से एक नया अपडेट बड़े वीडियो अपलोड करने का भी है।  Twitter यूजर्स अब 2 घंटे का वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं।  इस लेटेस्ट फीचर का फायदा उठाते हुए एक यूजर्स ने लेटेस्ट हॉलीवुड मूवी The Flash को अपलोड कर दिया।

पढ़ें :- बच्चों के लिए खतरनाक है Social Media, हर हाल में रखें दूर : एलन मस्क

The Flash नाम की यह फिल्म 15 जून को रिलीज हुई और 11 दिन के अंदर ही The Flash HD Quality में लीक हो गई। कुछ समय के अंदर ही इस फिल्म को लाखों व्यू मिल गए। यह फिल्म डाउनलोड के भी उपलब्ध थी।

Twitter ने उठाया कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी लीक्स के कुछ घंटों के बाद इस अकाउंट को डाउन कर दिया और फिर सस्पेंड किया। रिपोर्टस में बताया है कि इस मूवी को कुल 1.7 मिलियन व्यू मिल चुके थे। ट्विटर पर इससे पहले भी कुछ मूवी लीक्स हो गई थी, जिन्हें बाद में कंपनी की तरफ से रिमूव कर दिया था।

 मूवी को फोन से किया रिकॉर्ड

पढ़ें :- Twitter Blue Service: प्रियंका चोपड़ा को बिना पैसे दिये वापस मिला ब्लू टिक, एक्ट्रेस बोली- ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लिया

Twitter पर लीक की गई इस मूवी को मोबाइल से रिकॉर्ड किया है और उससे ही इसको लाइव स्ट्रीम किया।  उस समय यह मूवी डाउनलोड के लिए उपलब्ध थी, लेकिन इसकी सलाह नहीं देते हैं। इंटरनेट पर कई टूल्स और प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जो ट्वीट का लिंक पेस्ट करने पर डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। हम इस तरह के टूल्स इस्तेमाल करने का सलाह नहीं देते हैं।

लीक्स पर यूजर्स का रिएक्शन

मूवी लीक्स मामले पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने इस लीक्स लेकर मीम्स बनाए और उन्हें शेयर भी किया है। यह अकाउंट अब सस्पेंस किया जा चुका है।  बताते चलें कि बीते साल एलोन मस्क ने ट्विट की कमान संभाली थी, उसके बाद ही इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ढेरों अपडेट और बदलाव किए जा चुके हैं। एलन मस्क के आने से पहले शॉर्ट वीडियो ही अपलोड कर सकते थे।

Advertisement