HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. बच्चों के लिए खतरनाक है Social Media, हर हाल में रखें दूर : एलन मस्क

बच्चों के लिए खतरनाक है Social Media, हर हाल में रखें दूर : एलन मस्क

अरबपति और दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (Microblogging Site X) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि सोशल मीडिया (Social Media) बच्चों के लिए बहुत ही खतरनाक है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अरबपति और दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (Microblogging Site X) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि सोशल मीडिया (Social Media) बच्चों के लिए बहुत ही खतरनाक है। सोशल मीडिया (Social Media) से बच्चों को दूर रखना जरूरी है। लंबे समय तक सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल करना बच्चों के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इसे सीमित करने की जरूरत है।

पढ़ें :- Video: मुरादाबाद ये इश्क नही आसां बस इतना समझ लीजिए नकली तमंचा और बुर्का ओढ़ के जाना है...

एक कॉन्फ्रेंस में एलन मस्क (Elon Musk) ने बच्चों पर सोशल मीडिया (Social Media) के प्रभाव को लेकर बातें की। उन्होंने कहा कि मैं सभी पैरेंट्स से आग्रह करता हूं कि बच्चों को सोशल मीडिया (Social Media) से दूर रखें। बच्चे AI एल्गोरिदम के प्रति संवेदनशील होते हैं, जो डोपामाइन के स्तर को अधिकतम करके यूजर्स जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

पढ़ें :- Elon Musk का X यूज किया तो हर दिन लगेगा ₹7.5 लाख का जुर्माना, ऐप स्टोर से भी हटेगा!

एलन मस्क (Elon Musk) ने इस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो भी एक्स पर शेयर किया है। एलन मस्क (Elon Musk) ने तर्क दिया है कि सोशल मीडिया (Social Media) कंपनियों की प्रतिस्पर्धी प्रकृति युवा दिमागों के लिए हानिकारक परिणामों का कारण बन रही है। उन्होंने कहा कि डोपामाइन हिट उत्पन्न करने के लिए एआई सिस्टम (AI System) के बीच भयंकर प्रतिस्पर्धा के कारण अत्यधिक सोशल मीडिया बच्चों के लिए हानिकारक है।

यह पहला मौका नहीं है जब एलन मस्क (Elon Musk) ने बच्चों पर सोशल मीडिया (Social Media) के प्रभाव को लेकर कुछ कहा है। पहले भी कई बार वे बच्चों पर फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्रभाव को लेकर चिंता जता चुके हैं। पिछले साल दुबई में हुए WGS सम्मेलन (WGS Conference) में उन्होंने कहा था कि मैंने अपने बच्चों को कभी भी सोशल मीडिया (Social Media) इस्तेमाल करने से नहीं रोका जो कि मेरी गलती थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...