Home Remedies for Beautiful Skin: पुराने जमाने से ही महिलाएं अपनी स्किन को निखारने के लिए उबटन का इस्तेमाल करती आ रही हैं। इतना ही नहीं रानी महारानी भी अपनी रंगत निखारने के लिए उबटन का इस्तेमाल करती थी।
पढ़ें :- face packs to close open pores: चेहरे के ओपन पोर्स से हैं परेशान तो ट्राई करें ये फेसपैक, मिलेगा तुरंत छुटकारा
यह स्किन के लिए सबसे बेहतर माना जाता है क्योंकि गर की कीचन में मौजूद सामान जैसे हल्दी, आटा और दूध आदि से बनने के कारण सौ प्रतिशत केमिकल फ्री और नेचुरल होने के कारण इसे अब तक कई महिलाएं लगाती हैं।
https://www.instagram.com/reel/CtVr1J1IhL0/?utm_source=ig_embed&ig_rid=829fb1a0-44ea-4fc0-9a6e-a7af5b892337
चेहरे के डेड स्किन भी हट जाती है
हल्दी स्किन के लिए कितना फायदेमंद है ये सभी जानते हैं। स्किन को निखारने के साथ साथ इसे लगाने से चेहरे की बाकी कई समस्याएं भी ठीक हो जाती है। अगर आटे की बात करें तो यह स्क्रब का काम करता है। इससे चेहरे के डेड स्किन भी हट जाती है।
पढ़ें :- Two step facial with beetroot: घर में ऐसे करें चुकंदर से टू स्टेप फेशियल, दूर होंगी स्किन प्रॉब्लम्स, चेहरे पर आयेगा निखार
अगर दही की बात करें तो यह बेतरीन क्लींजर और स्किन को मॉस्चराइजर करने का काम करता है। इससे स्किन के दाग धब्बे भी दूर होते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने इस्टाग्राम में कीचन में मौजूद चीजों से रंगत निखारने के उपाय बताएं है।
उबटन को लगाने से चेहरा एक्सफोलिएट होता है
ग्लोइंग स्किन को पाने के लिए एक बाउल में आटा, ताजा दही और चुटकी भर हल्दी को मिक्स करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और 5 से मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। इस उबटन को लगाने से चेहरा एक्सफोलिएट होता है। रंगत निखारता है।