Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Dark Circles कम कर रहें हैं beauty, ये घरेलू उपाय कुछ ही दिनो में दिखाएंगे असर

Dark Circles कम कर रहें हैं beauty, ये घरेलू उपाय कुछ ही दिनो में दिखाएंगे असर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: नींद न आने की वजह से आंखों में थकावट के साथ डार्क सर्कल होना सबसे बड़ी समस्या है।डार्क सर्कल्स की बजह से आकी सुंदरता न सिर्फ कुछ कम लगने लगती है बल्कि इससे आपकी आंखें भी सेहतमंद नहीं रहती। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं डार्क सर्कल से मुक्ति पाने के नेचुरल उपाय-

पढ़ें :- Make moisturizer from rose flowers: सर्दियों में चेहरे पर गुलाबी ग्लो के लिए घर में बनाएं गुलाब के फूलों का मॉइस्चराइजर

हल्दी का मिक्सचर करेगा डार्क सर्कल

इसके लिए 2 चम्मच हल्दी पाउडर में 1 चम्मच दही और नींबू के रस की कुछ बूंदें डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर पेस्ट बनाकर आंखों के आसपास मौजूद डार्क सर्कल्स पर अच्छी तरह से लगा लें। करीब 15-20 मिनट के लिए इस पेस्ट को लगा रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। बेहतर नतीजों के लिए हल्दी के इस पेस्ट को हर दिन सोने से पहले लगाएं और फिर देखें डार्क सर्कल्स कैसे गायब हो जाएंगे।

ये नुस्खे भी आएंगे काम

Advertisement