Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Honda CB200X : दमदार इंजन के साथ् Honda CB200X लॉन्च हुई, जानिए फीचर और कीमत

Honda CB200X : दमदार इंजन के साथ् Honda CB200X लॉन्च हुई, जानिए फीचर और कीमत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Honda CB200X : चोटी की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत के मार्केट में अपनी सीबी200एक्स (Honda CB200X) नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल से कंपनी को फेस्टिवल सीजन में धूम मचाने की बहुत उम्मीदें। ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी। आइये जानते है इस मॉडल के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

 इंजन
Honda CB200X मॉडल की बात करें तो कंपनी के तरफ से इसमें 184.4 सीसी का इंजन दिया गया है जो की BS6 P2 के तकनीकी पर आधारित है। इंजन की ताकत की बात करें तो इसे चालू करने पर 17 bhp की अधिकतम पावर और 15.9 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करके देता है। सबसे खास बात है इस इंजन में किसी भी प्रकार की खराबी आने पर चेतावनी का संकेत देने वाला लाइट जलने लगता है। इसे दो नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। ग्राहकों को पहला कलर डिसेंट ब्लू मेटैलिक का मिलेगा, दूसरा कलर पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और तीसरा कलर स्पोर्ट्स रेड है।

आरामदायक हैंडलबार दिया गया है इसके अलावा विंडशील्ड, यूएसडी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, नक्कल गार्ड, रियर मोनो शॉक सस्पेंशन, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, फुल एलईडी हेडलाइटस, दिया गया है।

कंपनी ने इसमें एबीएस की सुविधा दी है इसके अलावा फ्रंट और बैक साइड में पेटल डिस्क सेटअप दिया है। होंडा CB200X मॉडल की कीमत 1.47 लाख रखा है।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर
Advertisement