Honda cheap electric scooter launches: आटो सेक्टर में अपने प्रोडक्ट से ग्राहकों के दिलों पर राज करने वाली जापानी कंपनी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करके बाजार तहलका मचाया है। Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा सितंबर 2022 में की गई थी। कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। कम दूरी की यात्रा करने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्कूटर की मार्केट की जाएगी।
पढ़ें :- Triumph Daytona 660 : ट्रायम्फ डेटोना 660 डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हुई , इस समय हो सकती है लॉन्च
होंडा नए दोपहिया होंडा EM1 को इलेक्ट्रिक मोपेड कहता है। इसलिए इसके नाम में ‘ईएम’ भी शामिल है। लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘होंडा मोबाइल पावर पैक ई’ को लिथियम-आयन बैटरी के साथ पेश किया गया है। यह 1.47 kWh की बैटरी द्वारा संचालित होगा, जिसका वजन 10.3 किलोग्राम है। बैटरी को चार्ज करने के लिए 270W का एसी चार्जर दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा।कंपनी ने ग्राहकों को एक विनिमेय बैटरी नेटवर्क प्रदान किया है।
कंपनी का दावा है कि नया होंडा EM1 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर 48 km तक की दूरी तय कर सकता है। इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, कॉम्बी ब्रेकिंग, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी हैं।