Hookah Lover Couple Video:आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है. आपने स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को जयमाला पहनाते या डांस करते तो बहुत देखा होगा, लेकिन क्या कभी स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को हुक्का पीते देखा है? जी हां, इस वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
विदेशों में तो शादियों में दूल्हा-दुल्हन का एक दूसरे को किस करना आम बात है, लेकिन भारत में ऐसी परंपरा नहीं है, पर इस वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जिससे न सिर्फ शादी में गए मेहमान बल्कि वीडियो देखने वाले लोग भी स्तब्ध हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और वहीं उनके सामने एक हुक्का भी रखा हुआ है, जिसकी पाइप दुल्हन के हाथों में है. दुल्हन हुक्का पीते हुए ढेर सारा धुआं अपने मुंह में लेती है और फिर दूल्हे को किस करते हुए उसके मुंह में वो धुआं छोड़ देती है.
यह नजारा ऐसा था कि जाहिर है शादियों में आए मेहमान यह देख कर चौंक गए होंगे. भला शादी के दिन हुक्का कौन पीता है और वो भी दूल्हा-दुल्हन. यह तो काफी अप्रत्याशित घटना है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर laiba._waseem नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 64 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.