Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. 15 अगस्त 2021 का राशिफल: इन जातकों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, जानिए अपनी राशि का हाल

15 अगस्त 2021 का राशिफल: इन जातकों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, जानिए अपनी राशि का हाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मेष राशिफल

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन ऐसा हो सकता है कि आप छोटी सी बात के बारे में सोच-सोचकर परेशान हों । ऐसा सोचना नेचुरल है ,लेकिन इससे आपकी घर और कार्यस्थल की शांति और कार्य की गति प्रभावित होगी । यह समय बड़े लक्ष्यों को सोचकर छोटी-मोटी बातों को नजरंदाज कर देने का है । छात्रों  लिए आज का दिन बेहतर हैं। परीक्षा में कामयाबी प्राप्त होगी। घर के किसी सदस्य की सेहत में खराबी देखने को मिल सकती है। धार्मिक कार्यो की तरफ रूचि बढेगी। 

पढ़ें :- Gautam Adani Gitapress Trust Board Meeting : गीताप्रेस के कार्यों में सहभाग करेगा अदाणी समूह,  गौतम अदाणी ने ट्रस्ट बोर्ड के साथ बनाई योजनाएं

वृषभ राशिफल

आप सकारात्मक विचारों को लेकर चल रहे हैं।ǀलोग आपकी सलाह का सम्मान नहीं करेंगे । रचनात्मक उर्जा से भरे होने के बावजूद भी चुपचाप बैठे रहने से तनाव बढ़ सकता है। लेकिन इससे परेशान न हों।  आपकी पहचान को कोई नुकसान नही होगा, केवल इसमें देरी हो सकती है।  ऐसी क्षणिक खुशियों के चक्कर में ना पड़ें, जिनकी आपको बाद में काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। घर परिवार की तरफ से खुशी के हालात बने रहेगे। आज आपकी योग्यता के अनुसार आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।  

मिथुन राशिफल

आप दूसरों को परेशानी में नहीं डालना चाहते हैं तो आपको अपनी खुशी के साथ से समझौता करना पड़ेगा। आपकी कल्पनात्मक शक्ति आपको लक्ष्य प्राप्ति में सहायता करेगी । आप मानवीय आवश्यकताओं का ध्यान रखते हैं, आपकी प्रगति तय है । शिक्षा के क्षेत्र में निराशाजनक परिणाम देखने का मिलेगे। आज आप स्वस्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते है। बुजुर्गों का कहना मानने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी। यात्रा को टालने का प्रयास करें। 

कर्क राशिफल

आपको इस समय बड़ी गंभीरता से अपने हित के बारे में सोचना है। काफी दिनों से काम कर चुके साथियों के साथ अपनी निजी जानकारी साझा न करें। इस दौरान धैर्य से काम लेंगे तो जल्दी ही अपने शुभचिंतकों को भी पहचान जायेंगे। आज आपका रिश्तेदारों एवं मित्रों पर धन खर्च होगाा। आज किसी की बातों मे आकर कोई भी काम प्रारंभ न करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है।शिक्षा के क्षेत्र में भी निराशाजनक परिणाम सामने आयेगेे। नशे से दूर रहें। कर्ज की रकम वापस मिलेगी।

 सिंह राशिफल

आज दिन की शुरुआत अच्छी खबर से होगी । काफी समय से जिस योजना पर काम कर रहे थे , वह आज फलीभूत हो सकती है।ǀ  आज धन सम्बन्धी कोई फैसला लेंगे जो भविष्य में लाभकारी साबित होगा ।  आपके शरीर में नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा, प्रतियोगिता क्षेत्र में आशातीत कामयाबी मिल सकती है। इस समय में आपको कार्याक्षेत्र में भी अच्छी सफलता मिलेगी। अपने रिश्तेदारों के साथ अच्छे संबंध बना कर रखे।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025: एप्पल उत्तराधिकारी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी कुंभ में करेंगी कल्पवास, स्वामी कैलाशानंद ने नाम रखा कमला

कन्या राशिफल

आप अपने गुस्से के कारण तुरंत प्रतिक्रिया देने के मूड में हैं ।लेकिन आपके लिए सुझाव यह है कि अपने दिमाग को शांत रखकर गंभीरता से सोचें । आपके पास अच्छी संचार-कुशलता है और इसे अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करें । आज सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। शरीर में आलस्य बढ़ेगा। मूड भी खराब रहेगा। आज आपकी योग्यता के अनुसार ही आपको सफलता मिलेगी।  अनजान लोगों से नुकसान हो सकता है। जोखिम वाले कार्य के दौरान सतर्क रहें।

तुला राशिफल

आज सबके कहने तथा अपने खुद के मन की भी नही सुनना चाहते । आपको यह समझना है की इस रवैये से आपको कुछ हासिल नही होगा । आपको अपनी वर्तमान समस्याओं से पार पाने के लिए अपने दिल और दिमाग को खुला रखना होगा । आपके परिवार के सदस्यों से किसी न किसी बात को लेकर मतभेद पैदा हो सकते है। आज आप अपनी मेंहनत से अपनी हर मुश्किल को आसान कर लेगे। पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद गहरा सकता है। दिन तनाव भरा रहेगा।

वृश्चिक राशिफल

आप आज सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। आपकी कुशलता से सभी प्रभावित होंगे ǀ  दिन शांत और तनावरहित रहेगा । आज अच्छा वित्तीय लाभ होने की सम्भावना तो बनी हुई है, लेकिन अपने खरीदारी के खर्चो पर भी नजर रखें । आज आपको भाग्य से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। आज किसी दूसरे व्यक्ति की बातों में आकर कोई भी ऐसा काम न करें जिसमें  हानि उठानी पडें। कारोबार की स्थिति ठीक रहेगी।

धनु राशिफल

आज आप  अकेले काम करेंगे तो किसी मुसीबतों में फंस सकते हैं । टीम के रूप में काम करने पर ये बाधाएं परेशान नही करेंगी ǀ आपसी सहयोग से आज आप किसी भी प्रयास में सफलता हासिल कर पायेंगे । आज परिस्थिया आपके अनुकूल न होने कारण आपको काफी तरह की परेशानियों का सामना करना पड सकता है। सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। मन में नकारात्मक विचार न आने दे। प्रभु की आराधना करने से  शांति मिलेगाी।

मकर राशिफल

आज आप हर किसी पर विश्वास कर सकते हैं। इस कारण आप वह बात भी किसी से साझा सकते हैं जो व्यक्ति विश्वास के लायक नहीं है। और जो आपका भला नहीं चाहता।आज दोस्ती का हाथ बढाने के लिए अच्छा समय हैǀ आज आपके स्वभाव में गुस्सा व जिद्दीपन देखने को मिलेगा। जिसके कारण परिजनों के साथ मनमुटाव हो सकता हैं । कार्यस्थल पर खुशखबरी मिल सकती है। आज लम्बे समय बाद किसी परिचित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। बुजुर्गों की सेवा करें।

पढ़ें :- Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति पर ना करें इन चीजों का दान , इस दिन शुभ नहीं माना जाता

कुंभ राशिफल

किसी दूसरे के विचारों का सम्मान करें और विनम्र बने रहें । आप सफलता हासिल करने की राह पर बढ़ रहे हैं लेकिन अंतिम समय पर सावधानी नहीं रखते ।  परेशानियों की अधिक चिंता ना करें ǀ जीवन के पथ पर उत्साह और जोश से आगे बढ़ते रहें । भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी । आज आपकी मुलाकात रिश्तेदारों के साथ होगी। सकारात्मक संवाद होगा। परिवार से पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त होगा आज आप अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखे।

मीन राशिफल

साझेदारी की ओर कदम बढ़ा सकते हैं । सकारात्मक अनुभूति तो होगी। लेकिन यह देखना होगा कि यह साझेदारी कितनी सफल होगी ǀ किसी अप्रत्याशित स्रोत से समर्थन-सहायता प्राप्त हो सकती है । आज आपका भाग्य प्रबल रहेगा। कार्य क्षेत्र में शुभ फलों की प्राप्ति होगी। माता की सेवा करने से मानसिक शांति प्राप्ति होगी। स्वस्थ्य के प्रति थोडा सचेत रहने की आवश्यकता हैं। मित्रों के साथ घूमने जाएंगे। खर्च ज्यादा हो सकता है। बुरे व्यसनों को त्यागें। 

Advertisement