Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस हादसे का खौफनाक VIDEO VIRAL, बच्‍चे संभालते दिखे यात्री, बिखरा दिखा सामान

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस हादसे का खौफनाक VIDEO VIRAL, बच्‍चे संभालते दिखे यात्री, बिखरा दिखा सामान

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस ट्रेन (Chandigarh-Dibrugarh Express Train ) गुरुवार दोपहर उत्‍तर प्रदेश के गोंडा जिले में हादसे का शिकार हो गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक करीब 10 से 12 डिब्‍बे पटरी से निचले उतर गए। हादसे में दो लोगों के मौत होने की खबर है, घटनास्‍थल से सामने आया वीडियो डराने वाला है। राहत और बचाव कार्य इस वक्‍त तेजी से चलाया जा रहा है। अंदर फंसे लोगों और घायलों को बाहर निकालने में स्‍थानीय लोगों की तरफ से भी मदद ली जा रही है।

पढ़ें :- Video Viral : उर्फी जावेद ने कैमरे के सामने हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार,यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स

यह हादसा गोंडा जिले के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच में हुआ है। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है। सूचना मिलने पर मौके पर दुर्घटना सहायता ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए लखनऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर से SDRF की चार टीमों को गोंडा के लिए रवाना कर दिया गया है। घटनास्थल पर गोंडा पुलिस के साथ-साथ रेलवे पुलिस फोर्स भी मौजूद है और राहत-बचाव कार्य में जुटी है।

पढ़ें :- Video Viral : पेरिस की सड़कों पर टॉपलेस होकर उतरी महिलाएं, प्रदर्शन ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच पलटे

घटनास्थल के फोटो-वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि जो कोच पलटे हैं, वह एसी कोच हैं। ऐसे में अगर इनके अंदर यात्री फंसे हैं तो घायलों और मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। फिलहाल स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जिला प्रशासन और रेलवे टीम की मदद कर रहे हैं। एसी कोच की कांच की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर भी निकाला जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाल कर पटरियों में लिटाया जा रहा है।

घटनास्थल पर 40 मेडिकल टीम मौजूद

उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त की तरफ से जानकारी दी गई कि जानकारी में बताया गया कि हादसे में 27 यात्री घायल है। मौके पर 40 सदस्यीय मेडिकल टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। मामूली रूप से घायल यात्रियों को तत्काल घटनास्थल पर ही इलाज किया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। 15 एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं। और अधिक मेडिकल टीम और एंबुलेंस आ रही हैं।

बताया जा रहा है कि गोंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) में LHB (लिंक हॉफमैन बुश) कोचेज लगे हुए थे, इसलिए हादसे के बाद वे एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़े बल्कि पलट गए।

पढ़ें :- उपद्रवियों को समझाने के लिए सड़क पर उतरे एसपी, कहा-नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो
Advertisement