नई दिल्ली। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन (Chandigarh-Dibrugarh Express Train ) गुरुवार दोपहर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हादसे का शिकार हो गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक करीब 10 से 12 डिब्बे पटरी से निचले उतर गए। हादसे में दो लोगों के मौत होने की खबर है, घटनास्थल से सामने आया वीडियो डराने वाला है। राहत और बचाव कार्य इस वक्त तेजी से चलाया जा रहा है। अंदर फंसे लोगों और घायलों को बाहर निकालने में स्थानीय लोगों की तरफ से भी मदद ली जा रही है।
पढ़ें :- कमाई के मामले में फिल्म बॉर्डर-2 ने तोड़ा रिकार्ड, दूसरे दिन कमाएं 40.59 करोड़ रुपए
गोंडा-बस्ती रुट पर झिलाही स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के AC समेत 15 कोच पटरी से उतरे,4 की मौत, 2 यात्रियों के पैर कटे, 20 से ज्यादा घायल#TrainAccident #RailwayAccident #Gonda #UttarPradesh #GondaTrainAccident #IndianRailways Chandigarh-Dibrugarh Train pic.twitter.com/ssRWkk0Kmk
— santosh singh (@SantoshGaharwar) July 18, 2024
यह हादसा गोंडा जिले के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच में हुआ है। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है। सूचना मिलने पर मौके पर दुर्घटना सहायता ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए लखनऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर से SDRF की चार टीमों को गोंडा के लिए रवाना कर दिया गया है। घटनास्थल पर गोंडा पुलिस के साथ-साथ रेलवे पुलिस फोर्स भी मौजूद है और राहत-बचाव कार्य में जुटी है।
पढ़ें :- JEE Main 2026 Admit Card : जेईई मेन की 28 और 29 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच पलटे
घटनास्थल के फोटो-वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि जो कोच पलटे हैं, वह एसी कोच हैं। ऐसे में अगर इनके अंदर यात्री फंसे हैं तो घायलों और मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। फिलहाल स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जिला प्रशासन और रेलवे टीम की मदद कर रहे हैं। एसी कोच की कांच की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर भी निकाला जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाल कर पटरियों में लिटाया जा रहा है।
घटनास्थल पर 40 मेडिकल टीम मौजूद
उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त की तरफ से जानकारी दी गई कि जानकारी में बताया गया कि हादसे में 27 यात्री घायल है। मौके पर 40 सदस्यीय मेडिकल टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। मामूली रूप से घायल यात्रियों को तत्काल घटनास्थल पर ही इलाज किया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। 15 एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं। और अधिक मेडिकल टीम और एंबुलेंस आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि गोंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) में LHB (लिंक हॉफमैन बुश) कोचेज लगे हुए थे, इसलिए हादसे के बाद वे एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़े बल्कि पलट गए।