नई दिल्ली। आज सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनो की कीमत में गिरावट आई है। एक दिन पहले भावां में उछाल आया था। देशभर में सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव गुरूवार के मुकाबले 239 रूपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49420 रूपये पर खुला। जबकि चांदी के भाव में 924 रूपये पगति किलो की गिरावट दर्ज की गई है।
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
बता दे कि बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रूपये का अंतर होता हैं। आईबीजेए द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। इस रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोने खरीदते या बेचते समय आप आईबीजेए के रेट का हवाला दे सकते है।
आईबीजेए के मुताबिक देशभर के 14 सेंटरों से सोने चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने,चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।