Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तानी इलाके में कैसे गिरी भारत की मिसाइल, सरकार ने बताया?

पाकिस्तानी इलाके में कैसे गिरी भारत की मिसाइल, सरकार ने बताया?

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत की ​मिसाइल पाकिस्तान के ​इलाके में गिरने के मामले में केंद्र सरकार ने बयान जारी किया है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि, 9 मार्च को नियमित रखरखाव के समय तकनीकी खराबी हो गई थी, जिसके कारण मिसाइल से फायरिंग हो गई थी।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

इस मामले में सरकार ने उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। इसके साथ ही मंत्रालय ने इस घटना पर खेद भी जताया है। भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि ये पता चला ​है कि मिसाइल पाकिस्तान के क्षेत्र में लैंड किया लेकिन राहत की बात ये है कोई घटना नहीं हुई। वहीं, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि, पाकिस्तान की तरफ से आरोप लगाया गया है कि, भारत ने ‘प्रोजेक्टाइल’ फायर 9 मार्च को किया गया था। पाकिस्तान ने आशंका जताई थी कि ये एक सुपरसोनिक मिसाइल थी जो हरियाणा के सिरसा से दागी गई थी। सिरसा में भारतीय वायुसेना का एक अहम एयर बेस है।

Advertisement