नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल पर सबकी नजरें जमीं हैं। 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेले जाने वाले मैच में जीतने वाली टीम की प्राइज मनी की रकम की घोषणा कर दी गई है। जीतने वाली टीम को जितनी रकम मिलेगी उसकी आधी रकम उप विजेता रहने वाली टीम को दी जाएगी। इस टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को जीतने वाली टीम को 11.71 करोड़ की रकम इनाम में मिलने वाली है।
पढ़ें :- Kho Kho World Cup 2025 Schedule: पहले खो-खो वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी; जानें- भारत की कब किससे होगी भिड़ंत
सोमवार को जो जानकारी सामने आई इसके मुताबिक जो भी टीम इस खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब होगी उसे यह रकम दी जाएगी। वहीं उप विजेता रहने वाली टीम के हिस्से में 5.85 करोड़ की रकम आएगी। आइसीसी की तरफ से खिताब जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर की रकम मिलेगी जबकि उप विजेता टीम 8 लाख डॉलर का इनाम मिलेगा।