Highest successful run chase in Test matches at Leeds: लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में तीसरे दिन के खेल तक दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली है। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 471 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 465 का स्कोर खड़ा कर दिया। ऐसे में भारत सिर्फ 6 रन की मामूली बढ़त लेने में सफल रहा है। अब मेहमान टीम को इंग्लैंड को एक बड़ा लक्ष्य देना होगा, नहीं तो मैच हाथ से निकल सकता है।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
दरअसल, लीड्स में 300+ का स्कोर भी सुरक्षित नहीं माना जाता है, जबकि इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा सफल रनचेज 404/3 रहा है। यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ किया था। साल 2019 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन बनाकर दूसरा सफल रनचेज़ किया था। इस मैदान पर अब तक चार बार 300+ के सफल रनचेज़ हुए हैं, जबकि तीन बार टीमें 200+ के स्कोर को डिफेंड नहीं कर पायी हैं। यानी भारत के लिए लीड्स टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाने के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग भी करनी होगी। पहली पारी में जो कैच छूटे उनके चलते इंग्लैंड की टीम 450+ स्कोर बनाने में सफल रही।
हेडिंग्ले टेस्ट मैचों में सबसे सफल रन चेज
1- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 1948: लक्ष्य 404- सफल चेज़ 404/3
2- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019: लक्ष्य 359- सफल चेज़ 362/9
पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '
3- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड 2017: लक्ष्य 322- सफल चेज़ 322/5
4- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2001: लक्ष्य 315- सफल चेज़ 315/4
5- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड 2022: लक्ष्य 296- सफल चेज़ 296/3
6- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023: लक्ष्य 251- सफल चेज़ 254/7
7- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान 1982: लक्ष्य 219- सफल चेज़ 219/7
पढ़ें :- RedMagic 11 Air का डिज़ाइन और कलर वेरिएंट आधिकारिक तौर पर सामने आए, कई फीचर्स का भी खुलासा
8- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 1929: लक्ष्य 184- सफल चेज़ 186/5
9 पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया 2010: लक्ष्य 180- सफल चेज़ 180/7
10 वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड 1984: लक्ष्य 128- सफल चेज़ 131/2