नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर मोदी सरकार (Modi government) को घेरते रहते हैं। महंगाई के मुद्दों पर वो लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी पर डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर घेरा है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि पीएम मोदी (Pm Modi) के रोज के कामों की लिस्ट।
पढ़ें :- Cash for Vote : महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले 'कैश कांड' में फंसे विनोद तावड़े, अब तक 3 FIR, 9 लाख कैश जब्त
बता दें कि, बीते कई दिनों से डीजल-पेट्रोल के दामों में फिर से बढ़ोत्तरी होने लगी है। बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर इस मुद्दें को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर रहते हैं। दरअसल, बीते 22 मार्च से अब तक हर दिन तेज की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है।
प्रधानमंत्री की Daily To-Do List
1. पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊँ
2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊँ
3. युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं
4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूँ
5. किसानों को और लाचार कैसे करूँ#RozSubahKiBaat— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 30, 2022
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, प्रधानमंत्री की Daily To-Do List…
1. पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं
2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं
3. युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं
4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं
5. किसानों को और लाचार कैसे करूं