Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India vs Sri Lanka 1st ODI में कैसी रहेगी पिच… कप्तान किसको देंगे प्लेइंग-11 में मौका; जानें पूरी डिटेल्स

India vs Sri Lanka 1st ODI में कैसी रहेगी पिच… कप्तान किसको देंगे प्लेइंग-11 में मौका; जानें पूरी डिटेल्स

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs Sri Lanka 1st ODI, Pitch Report and Playing 11: आज यानी 2 अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच दोपहर 2.30 बजे (भारतीय समयानुसार) से कोलंबो में खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज में भारतीय टीम एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलगी। साथ ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी खेल के मैदान पर नजर आने वाले हैं।

पढ़ें :- भारत-श्रीलंका के बीच पहले वनडे में अंपायरों से हुई बड़ी गलती; मैच टाई होने के बाद खेला जाना था सुपर ओवर

भारत बनाम श्रीलंका, पहला वनडे इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है, यह स्टेडियम अब तक 164 वनडे मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिनमें से 88 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 65 बार जीत मिली है। इस स्टेडियम में वनडे की पहली पारी का औसत स्कोर 231 रहा है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 189 है। आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बराबर फायदा मिलता है। यहां पर स्पिनरों को खूब मदद मिलती है। वहीं, बल्लेबाजों को भी रन बनाने का मौका मिलता है।

पहले वनडे में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो

भारत संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, शिवम दुबे/रियान पराग, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद/अर्शदीप सिंह

पढ़ें :- आखिरी टी20 में हुआ था सुपर ओवर... भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे में क्यों नहीं? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह
Advertisement