HPPSC Recruitment: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) की तरफ से हिमाचल प्रदेश सरकार के पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) में पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती चल रही है।
पढ़ें :- Ordnance Factory Recruitment: बिना परीक्षा के नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे जड़ें आज ही करें अप्लाई
आपको बता दें, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (hppsc.hp.gov.in) पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अक्तूबर 2023 तक है।
रिक्तियों का विवरण और आयुसीमा
हिमाचल प्रदेश सरकार के पशुपालन विभाग में यह भर्ती अभियान पशु चिकित्सा अधिकारियों के 56 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। इसके लिए 18 से 45 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास बी.वी.एससी और ए.एच. (पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन स्नातक) की डिग्री भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1984 के तहत निर्धारित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। उम्मीदवारों को राज्य पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1984 के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आरक्षित वर्ग को छोड़कर आवेदन शुल्क 400 रुपये है। जबकि आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.
पढ़ें :- RRB Recruitment: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इन पदों पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले करें अप्लाई
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर अप्लाई online सेक्शन पर क्लिक करें .
- पंजीकरण करें और आवेदन लेटर के साथ आगे बढ़ें.
- लॉगइन करें और परीक्षा के लिए आगे बढ़ें, और अप्लाई फॉर्म करें.
- दस्तावेज अपलोड करें आवेदन शुल्क का भुक्तान करें.