Bollywood news: बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन ल्यूपिनलाइफ के बी वन ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। दवा निर्माता ल्यूपिन ने कहा कि उसके उपभोक्ता स्वास्थ्य कारोबार ने रितिक रोशन को अपने एक आयुर्वेदिक एनर्जी सप्लीमेंट ब्रांड के लिए अनुबंधित किया है।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
मुंबई की कंपनी ने रितिक रोशन को ल्यूपिनलाइफ के बी वन ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। ल्यूपिन इंडिया रीजन फॉर्म्युलेशन के अध्यक्ष, राजीव सिब्बल ने एक बयान में कहा कि रितिक स्वस्थ जीवन एवं चुस्त-दुरुस्त जीवनशैली की वकालत करते हैं और बी वन वयस्कों की थकान से निपटने में मदद करता है।
रितिक रोशन की बॉडी, एक्टिंग और डांस के सभी दीवाने हैं। रितिक की शानदार हेल्थ और बॉडी लोगों को प्रेरित करती है। इसी के चलते सुपरस्टार कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर है।
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितिक रोशन आखिरी बार फिल्म ‘वॉर’ में नजर आए थे। वह जल्द ही विक्रम वेधा के रीमेक में सैफ अली खान के साथ नजर आने वाले हैं।