नई दिल्ली: हरियाणा की फेमस डांसर और बॉलीवुड की क्वीन बनी सपना चौधरी (Sapna chaudhary) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। लाखों फैंस सपना चौधरी (Sapna chaudhary) की नई वीडियो का इंतजार करते हैं। फैंस से जुड़े रहने के लिए सपना चौधरी (Sapna chaudhary) आए अपने ओफिसियल अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं। दरअसल, सपना ने हाल ही में एक ग्रीन सूट में जबरदस्त डांस वीडियो शेयर किया है।
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
आपको बता दें सपना चौधरी (Sapna chaudhary) इस वीडियो में फिल्म द जंटलमन के गाने ‘रूप सुहाना लगता है चांद पुराना लगता है’ गाने पर बेहद सादगी से डांस करती दिखाई दे रहीं हैं। अगर आप भी सपना के डांस और उनके अंदाज़ के दीवाने हैं तो ये वीडियो आप ही के लिए हैं। यकिन मानिए ये वीडियो सपना के चाहने वालो के लिए किसी सौगात से कम नही है।
सपना चौधरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल, मुंबई में फिल्म ‘लव यू लोकतंत्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। रवि किशन, स्नेहा उल्लाल, ईशा कोपिकर और अली असगर स्टारर इस फिल्म में सपना चौधरी एक आइटम सॉन्ग कर रही हैं।