Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बाबरी मस्जिद की नींव डालने वाले टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर का बड़ा यू-टर्न, जानें अब क्या बोले?

बाबरी मस्जिद की नींव डालने वाले टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर का बड़ा यू-टर्न, जानें अब क्या बोले?

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद-शैली की मस्जिद (Babri Masjid-Style Mosque) का शिलान्यास कर राजनीतिक हलचल मचाने वाले निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर (Suspended TMC MLA Humayun Kabir) ने सोमवार को चौंकाने वाला यू-टर्न ले लिया। कुछ दिन पहले 17 दिसंबर को इस्तीफा देने का एलान कर चुके कबीर ने अब कहा है कि वह विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे। कबीर ने पत्रकारों से कहा मेरे इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं। मेरे क्षेत्र के लोगों ने मुझसे इस्तीफा न देने की अपील की है और मैं उनकी इच्छा का सम्मान करूंगा।

पढ़ें :- TMC सांसदों की हिरासत को लेकर केंद्र पर बिफरे अभिषेक बनर्जी, बोले- एजेंसियों का दुरुपयोग कर, लोकतंत्र को दी गई सज़ा

कबीर ने दावा किया कि मस्जिद शिलान्यास कार्यक्रम में अप्रत्याशित जनसमर्थन मिला, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा लोगों ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है। वे चाहते हैं कि मैं पद पर बना रहूं। पहले उन्होंने 22 दिसंबर को एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने और उससे पहले इस्तीफा देने की घोषणा की थी।

बदल जाएगी सीटिंग व्यवस्था

टीएमसी (TMC) ने स्पष्ट किया है कि पार्टी अब कबीर से विधानसभा में भी दूरी बनाए रखेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उनकी विधानसभा सीट को भाजपा बेंचों के पास शिफ्ट किया जाएगा। पहले उन्हें मंत्रालय का अनुभव होने के कारण पहली पंक्ति में स्थान दिया गया था। टीएमसी मुख्य सचेतक निर्मल घोष (TMC Chief Whip Nirmal Ghosh) ने कहा हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। निलंबित विधायकों की सीटिंग पर जल्द फैसला होगा।

नई पार्टी बनाने का दावा बरकरार

पढ़ें :- तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा को कहा सांप, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कि जमकर आलोचना

इस्तीफा न देने के बावजूद कबीर ने कहा कि वह नई पार्टी बनाने के अपने प्लान पर कायम हैं। उन्होंने दावा किया कि दो और विधायक उनके साथ आएंगे, लेकिन नाम बताने से इंकार कर दिया। कबीर ने यह भी कहा कि सीपीआई(एम) नेता मोहम्मद सलीम कांग्रेस से बातचीत कर रहे हैं और मुर्शिदाबाद में सीट-शेयरिंग की संभावना है।

गीता पाठ के जवाब में कुरान पाठ का आयोजन

कबीर ने घोषणा की कि मुर्शिदाबाद में जन-स्तर पर कुरान पाठ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह फैसला कोलकाता ब्रिगेड ग्राउंड में हुए भाजपा समर्थित ‘पंच लाख कंठे गीता पाठ’ के जवाब में बताया जा रहा है। वहीं, टीएमसी राज्य महासचिव कुणाल घोष (TMC State General Secretary Kunal Ghosh) ने कबीर पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा हम गीता का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं चाहते। लेकिन कबीर ने बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) का नाम लेकर जहरीला सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश की है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

Advertisement