लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि सभी लोगों को ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ (Man Changa to Kathoti Mein Ganga) का अमर अध्यात्मिक संदेश दिया। ऐसा संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी (Sant Guru Ravidas ji) की जयन्ती पर उन्हें शत्-शत् नमन व श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। देश व दुनिया में रहने वाले उनके समस्त अनुयाइयों को मेरी व बीएसपी (BSP) की ओर से भी हार्दिक बधाई व शुभकामनायें।
पढ़ें :- मायावती ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल का किया समर्थन, आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस-सपा को घेरा
2. शासक वर्ग भी संतगुरु रविदास जी को अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की ख़ातिर केवल उनको माथा टेकने का कार्य न करे, बल्कि साथ ही, उनके गरीब व दुःखी-पीड़ित अनुयाइयों के हित, कल्याण एवं उनकी भावनाओं का भी ख़ास ख़्याल रखे, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) February 5, 2023
मायावती ने कहा कि शासक वर्ग भी संतगुरु रविदास जी को अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की ख़ातिर केवल उनको माथा टेकने का कार्य न करें, बल्कि साथ ही उनके गरीब व दुःखी-पीड़ित अनुयाइयों के हित, कल्याण एवं उनकी भावनाओं का भी ख़ास ख़्याल रखें, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पढ़ें :- सम्भल में हुई हिंसा की आड़ में सपा व कांग्रेस मुस्लिम वोट को रिझाने में लगी : मायावती
05-01-2023-BSP PRESSNOTE-SANTGURU RAVIDAS JAYANTI pic.twitter.com/aKXrly0Zyc
— Mayawati (@Mayawati) February 5, 2023