Raj Kundra Porn Racket: सॉफ्ट पोर्नोग्राफ़ी मामले में अरेस्ट हुए बिज़नेसमेन राज कुंद्रा (Raj Kundra) और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) को बीते दिन (मंगलवार) सेबी (SEBI) ने दी बड़ी राहत दी है। दरअसल, बाजार नियामक सेबी (market regulator sebi) ने अपने एक बयान में प्रकटीकरण चूक (disclosure error) से जुड़े एक मामले में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही (judicial proceedings) का निपटारा किया है।न
पढ़ें :- Singer Sharda Sinha passes away: बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से एम्स में थीं भर्ती
आपको बता दें, जहां एक तरफ सेबी (SEBI) ने 30 जुलाई को अपने आदेश में कहा था कि नोटिस पाने वालों (दोनों) की शेयरधारिता (shareholding) में परिवर्तन के लिए उनके द्वारा एसएएसटी विनियमों (SAST Regulations) के तहत किसी खुलासे की आवश्यकता नहीं थ।
इतना ही नहीं वही इससे पूर्व सेबी ने वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) और राज कुंद्रा पर प्रकटीकरण चूक तथा भेदिया व्यवसाय नियमों के उल्लंघन के लिए 3 लाख की पेनल्टी (Penalty) लगाई थी। शिल्पा और रिपू सूदन वियान इंडस्ट्रीज के ऑर्गनाइज़र (Organizer) हैं। इसके अतिरिक्त रिपू और शिल्पा को 2.57 करोड़ रुपये (प्रत्येक) के 1,28,800 शेयरों का आवंटन किया गया था।