Hyderabad News : तेलंगाना (Telangana ) में टीआरएस (TRS) और वाईएसआरटीपी (YSRTP) के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब खबर है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी (Andhra Pradesh Chief Minister Jaganmohan Reddy) की बहन व वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी (YSRTP Chief Sharmila Reddy) की कार को तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने क्रेन की मदद से उठा लिया है। यह घटना उस वक्त हुई जब शर्मिला रेड्डी (Sharmila Reddy)कार में बैठीं थीं।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
Hyderabad News : तेलंगाना में TRS- YSRTP की जंग तेज, आंध्र CM की बहन शर्मिला रेड्डी कार में बैठी थी पुलिस ने क्रेन से खिंचवाया pic.twitter.com/BxG1KNc5TU
— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 29, 2022
हैदराबाद पुलिस ने शर्मिला रेड्डी को हिरासत में लिया
पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
खबर है कि हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने शर्मिला रेड्डी को हिरासत में ले लिया है। केसीआर सरकार (KCR Govt) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान वाईएसआरटीपी (YSRTP) प्रमुख सीएम आवास का घेराव करने जा रहीं थीं। इस दौरान पुलिस ने उन्हें सोमाजीगुडा से हिरासत में ले लिया।
एक दिन पहले हुई थी समर्थकों के बीच भिडंत
इससे पहले मंगलवार को वाईएसआरटीपी (YSRTP) और के चंद्रशेखर राव (Chandrasekhar Rao) की पार्टी टीआरएस (TRS) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। यह घटना वारंगल में हुई थी। इसके बाद वाईएस शर्मिला रेड्डी (Sharmila Reddy) को गिरफ्तार कर लिया गया था। जानकारी के मुताबिक, वाईएसआरटीपी (YSRTP) की प्रचार करने वाली बस को कुछ लोगों ने निशाना बनाया था। लोगों ने बस को आग के हवाले करने की कोशिश भी की। यह बस वाईएसआरटीपी (YSRTP) प्रमुख शर्मिला रेड्डी (Sharmila Reddy) के काफिले में थी। बस में आग लगाने का प्रयास करने वाले लोग मौके से फरार हो गए थे।