Hyundai- VENUE N Line : Hyundai मोटर इंडिया ने आज अपने एन लाइन सीरीज की दूसरी कार लॉन्च कर दी है। नई Hyundai VENUE N Line को स्पोर्टी स्टाइल देने के लिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर कॉस्मेटिक्स में 30 से भी ज्यादा बदलाव किए गए हैं। Hyundai ने इस एसयूवी को N6 और N8 वेरिएंट में लॉन्च किया। नई VENUE N Line में पॉवर के लिए एक 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 120 बीएचपी की maximum पावर आउटपुट और 175 न्यूटन मीटर का टार्क प्रोड्यूस करता है।
पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
शानदार फीचर्स
इस एसयूवी में एन लाइन ब्रांडिंग के साथ डार्क क्रोम ग्रिल, R16 डायमंड कट एलॉय व्हील्स, रूफ स्पॉयलर,स्पोर्टी बंपर और ट्विन टिप एग्जॉस्ट के साथ स्किड प्लेट मौजूद हैं।
कीमत और वेरिएंट
कंपनी ने इस एसयूवी को N6 और N8 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें N6 की कीमत 12,16,000 रुपये है और N8 वेरिएंट की कीमत 13,15,000 रुपये रखी गई है।
पढ़ें :- Bajaj Pulsar RS200 Bike : भारत में लॉन्च हुई बजाज पल्सर RS200 बाइक बाइक , जानें कीमत और खासियत
इंटीरियर में बदलाव
एसयूवी में खास स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें ब्लैक इंटीरियर का इस्तेमाल किया गया है। कार के इंटीरियर को एथलेटिक रेड इंटीरियर हाइलाइट्स से और ज्यादा डिफाइन करने की कोशिश की गई है।
8-इंच इन्फोटेनमेंट
Hyundai VENUE N Line में in-built navigation के साथ 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
ड्राइविंग की सुविधा
पढ़ें :- Tata Tiago 2025 : नई टाटा टियागो पांच लाख रुपये में लॉन्च, 10.25 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेडलाइट्स
नई एसयूवी में ड्राइविंग के तीन मोड दिए गए हैं। इसको नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट मोड में ड्राइव किया जा सकेगा। एसयूवी में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 20 से ज्यादा Standard Features दिए गए हैं।