Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘मैं एशिया कप या विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा हूं’, भारत के स्टार खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

‘मैं एशिया कप या विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा हूं’, भारत के स्टार खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

By Abhimanyu 
Updated Date

Cricket News : भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट (Indian Cricket Team Management), एशिया कप और वर्ल्ड कप (Asia Cup and the World Cup) की तैयारियों में जुटा हुआ है। जिसकी लिए उसकी नजर मौजूदा समय में वेस्टइंडीज दौरे और आगामी आयरलैंड के दौरे पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहने वाली है। जिसके बाद खिलाड़ियों का प्रदर्शन एशिया कप में उनकी जगह तय करेगा और उसके बाद वर्ल्ड कप में। हालांकि भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का कहना है कि वह टूर्नामेंटों के लिए टीमों में अपनी जगह के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’

पढ़ें :- India T20 WC Team : ऋतुराज, राहुल और बिश्नोई के साथ हुई नाइंसाफी! इनका भी टूटा दिल

पिछले कुछ सालों से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का क्रिकेट में सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है और वह भारतीय टीम (Indian Team) से अंदर-बाहर होते रहे हैं। वहीं, मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 series against West Indies) में भारतीय टीम में शामिल युजवेंद्र चहल ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में अपनी आगामी योजनाओं पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘उनका ध्यान पूरी तरह से वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज पर है, न कि आगामी एशियाई खेलों और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम में अपनी स्थिति पर।’

चहल ने कहा, ‘मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि मैं यहां हूं, चार मैच बचे हैं और मुझे इसमें अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं उन चीजों के बारे में नहीं सोचता जो मेरे हाथ में नहीं हैं। मैं स्टेप बाय स्टेप सोचता हूं। उन्होंने कहा, “मैं एशिया कप या विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा हूं, मैं केवल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बारे में सोच रहा हूं।”

Advertisement