HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Audi Q3- Q3 Sportback Bold Edition :  ऑडी क्यू 3 और क्यू 3 स्पोर्टबैक का बोल्ड एडिशन लॉन्च , जानें कीमत

Audi Q3- Q3 Sportback Bold Edition :  ऑडी क्यू 3 और क्यू 3 स्पोर्टबैक का बोल्ड एडिशन लॉन्च , जानें कीमत

लगजरी कार कंपनी Audi ने  Q3 और क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।ऑडी Q3 बोल्ड एडिशन की कीमत 54.65 लाख रुपये और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन की कीमत 55.71 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Audi Q3- Q3 Sportback Bold Edition : लगजरी कार कंपनी Audi ने  Q3 और क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।ऑडी Q3 बोल्ड एडिशन की कीमत 54.65 लाख रुपये और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन की कीमत 55.71 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

पढ़ें :- Yakuza Electric Car Karishma : इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को देखकर ग्राहकों का भी मन बदल जाएगा , कीमत 2 लाख से भी कम

कलर ऑप्शन
ऑडी क्यू3 बोल्ड एडिशन ग्लेशियर वाइट, नैनो ग्रे, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और पल्स ऑरेंज और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक ग्लेशियर वाइट, डेटोना ग्रे, माइथोस ब्लैक, प्रोग्रेसिव रेड और नवारा ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।

एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स
दोनों लग्जरी कारों के बोल्ड एडिशन में ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज में एक आकर्षक ब्लैक डिजाइन है। इसमें ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, आगे और पीछे ब्लैक ऑडी रिंग्स, ब्लैक विंडो सराउंड्स, ब्लैक ओरआरवीएम और ब्लैक रूफ रेल्स मिलते हैं। इसमें एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स के साथ एलईडी हेडलैंप्स भी दिए गए हैं।

 इंजन
इंजन की दमदारी की बात करें तो  इंजन ऑडी क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन में 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190hp और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आता है, जो सभी चार पहियों पर ड्राइव भेजता है।

फीचर्स
लग्जरी कार के फीचर्स की बात करें तो ऑडी क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक एडिशन में ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पैनारोमिक ग्लास सनरूफ, लेदरेट सीट्स, 3 स्पोक लेदरेट मल्टीफंक्शनल स्टीरियरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर्स, माहौल के अनुसार लाइटिंग पैकेज प्लस, 2-जोन क्लाइमेट सिस्टम, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, एमएमआई टच के साथ एमएमआई नैविगेशन प्लस, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम के साथ ऑडी फोन बॉक्स, 10 स्पीकर वाला ऑडी साउंड सिस्टम, 6 एयर बैग्स, पार्किंग असिस्ट के साथ रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़ें :- Crash Test Of Vehicles : ARAI ने पहली बार किया electric two wheeler वाहनों का क्रैश टेस्ट,  हो सकता है अनिवार्य

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...