रामपुर। यूपी (UP) के रामपुर जिले (Rampur District) में एक मुस्लिम महिला ने हंगामा कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। महिला ने अपने साथ उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस दौरान पुलिस को महिला को काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पढ़ें :- CM योगी ने बिना ब्याज और गारंटी वाला पांच-पांच लाख लोन बांटा, बोले-अब बुंदेलखंड की ताकत का एहसास दुनिया करेगी
मुझे ऐसा बुर्का नहीं चाहिए जो बुर्का नंगा करता हो' 'बुर्के के अंदर मुझसे गलत काम कराना चाहते हैं, मेरी हेल्प करो योगी जी' रो-रोकर योगी जी से गुहार लगा रही मुस्लिम युवती- मुझे मुस्लिम धर्म से न फरत है, मैं इस्लाम छोड़ना चाहती हूं UP के रामपुर का है मामला#RAMPUR pic.twitter.com/t3YfpEdNnw
— Vijay Chandra (@Vijaychandra333) July 24, 2023
पुलिस ने जब महिला को पकड़ा तो वह चीख-चीखकर बोलने लगी कि मुझे बुर्का नहीं चाहिए। मैं मुसलमानों से नफरत करती हूं। इतना ही नहीं, महिला ने CM योगी (CM Yogi) से मदद की गुहार लगाई और इस दौरान वह कलेक्ट्रेट परिसर में बीच सड़क पर लेट गई। महिला सीएम योगी की फ़ोटो लगी टी शर्ट पहने हुई थी। महिला लगातार चिल्ला-चिल्ला कर आई हेट मुस्लिम बोलती रही। महिला मुस्लिम धर्म छोड़ने और नफरत की बात कहती रही। कुछ दिन पहले भी महिला हंगामा कर चुकी है। महिला पुलिस पीड़ित युवती को ले गई।
पढ़ें :- योगी सरकार ने होली से पहले किसानों को दिया बड़ा तोहफा, गेहूं की एमएसपी में 150 रुपए का भारी इजाफा, अब इतना बढ़कर मिलेगा रेट
यूपी की मुस्लिम लड़की मुख्यमंत्री योगी जी गुहार लगाते हुए कहा रहीं हैं!
योगी आदित्यनाथ जी मुझे ऐसा बुर्का नहीं चाहिए जो बुर्का नंगा करता हो!
I hate Muzlim मैं मुस्लिम धर्म छोड़ना चाहतीं हूं मुझे Muzlim धर्म से नफ़रत हो गई हैं!
चिड़ियाघर के भालू #LKFC इस वीडियो को फैक्ट चैक… pic.twitter.com/N3p93QmVdW
— N K khaitan (@khaitan48) July 24, 2023
पढ़ें :- Yogi Cabinet Big Decision : 10 हजार से 25 हजार रुपये के मूल्य वाले स्टांप पत्र अवैध करार, होंगे चलन से बाहर
बता दें कि थाना सिविल लाइंस के कलेक्ट्रेट परिसर का यह मामला है। महिला का आरोप है कि उसे मारने के लिए 7 लाख रुपये की सुपारी दी गई है। उसकी कभी भी हत्या की जा सकती है। पुलिस इस मामले में पीड़ित लड़की से पूछताछ कर रही है।
हंगामे के दौरान पीड़ित युवती ने कहा कि मेरा मेडिकल नहीं कराया गया है। मैं मर नहीं सकती हूं। इंकलाब जिंदाबाद… कट्टर हिन्दू… जय श्री राम। मौलानाओं को काट दूंगी। मौलाना लोगों ने मेरे सुबूत फाड़ दिए। योगी बाबा ज़िंदाबाद। मुझे भगवा रंग चढ़ गया है।