आगरा: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है हर तरफ बस मौत का तांडव परेशान परिजनो की रोने की आवाजें गूंज रहीं हैं मानो प्रलय आ गई है। दरअसल, के चलते कई ऑक्सीजन नहीं तो कही वेंटिलेटर नहीं जिसकी कमी के कारण कई लोगों की मौत होती जा रही है
पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें
इसी बीच एक ऐसा विडियो सामने आया है जिसे देख आपकी आत्मा झकझोर जाएगी। ये वीडियो 28 अप्रैल को देखने को मिला है। वीडियो में एक व्यक्ति पुलिसवाले के सामने गिड़गिड़ाता नज़र आ रहा है। उनसे गुहार लगा रहा है कि उसकी मां के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर का प्रबंध कर दें। वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा का बताया जा रहा है।
इसके सामने आने के बाद एक बार पुनः जनता यूपी सरकार की अव्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही हैं। दूसरी तरफ, पुलिस इस वीडियो को लेकर अलग ही कहानी बता रही है। वायरल वीडियो यूपी के आगरा का बताया जा रहा है। इसमें अस्पताल के सामने एक मरीज का परिजन पुलिसवालों के सामने रोते हुए दिख रहा है।
This is a really heart breaking video.
A man is begging in front of policeman not to take a Oxygen cylinder he has arranged for his mom in Agra, UP.This is a total inhumane act by the police.
पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव
Is this how you should treat your fellow citizens Mr Yogi ? pic.twitter.com/Z4qTqsl5rY
— Youth Congress (@IYC) April 28, 2021
ज़मीन पर गिरकर हाथ जोड़कर विनती कर रहा है कि उसकी मां को बचा लें वीडियो में पुलिस एक निजी अस्पताल से ऑक्सीजन सिलिंडर निकालती नज़र आ रही है. सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि गिड़गिड़ा रहे व्यक्ति ने जैसे-तैसे अपनी मां के लिए एक ऑक्सीजन सिलिंडर का प्रबंध किया था और यूपी पुलिस किसी VIP के लिए उससे सिलिंडर छीनकर ले जा रही है।
आगरा पुलिस ने किया खंडन
वहीं, आगरा पुलिस ने इस वीडियो को लेकर लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया है। वीडियो को लेकर SP सिटी आगरा ने कहा, ‘ये वीडियो उपाध्याय हॉस्पिटल आगरा सदर इलाके का है। दो दिन पूर्व आगरा में ऑक्सीजन की कमी आ गई थी। कुछ लोग अपने पर्सनल सिलेंडर हॉस्पिटल को अपने परिवार वालों के उपचार के लिए दे रहे थे।
पढ़ें :- NEET-UG 2025: NTA ने किया ऐलान, पेन और पेपर मोड में ही होगी परीक्षा
दो लोग इस वीडियो में खाली सिलेंडर को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति पुलिस से गुजारिश कर रहा है कि उसके लिए भी सिलेंडर का प्रबंध किया जाए, जिससे उपाध्याय अस्पताल में कोविड के कारण भर्ती उसके परिजन का इलाज किया जाए। वीडियो को भ्रामक तौर से पेश किया जा रहा है।’