Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैं एक बार फिर से विनती करता हूं सुरक्षा ले लें ओवैसी, राज्यसभा में बोले अमित शाह

मैं एक बार फिर से विनती करता हूं सुरक्षा ले लें ओवैसी, राज्यसभा में बोले अमित शाह

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी  (Asaduddin Owaisi) पर हुए हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज राज्यसभा में जवाब दिया। उन्होंने एक बार फिर से ओवैसी से सुरक्षा लेने की अपील की। राज्यसभा में ओवैसी ने कहा कि उन्हें बुलेटप्रूफ कार और जेड कैटिगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है लेकिन उन्होंने सुरक्षा लेने से मना कर दिाय है।

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार

गृहमंत्री ने कहा कि, मेरी अपील है कि ओवैसी सुरक्षा ले लें और चिंता को खत्म करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कई मौकों पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के आकलन के बाद ओवैसी को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश केंद्र सरकार ने जारी किए हैं।

लेकिन उन्होंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया। इसके कारण दिल्ली पुलिस और तेलंगाना पुलिस द्वारा उनको सुरक्षा देने का प्रयास सफल नहीं हो पाया। बता दें कि, हापुड़ में असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला किया गया था। हमलावरों ने उनके काफिले पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थीं।

यह हमला उस समय पर हुआ जब वह मेरठ से दिल्ली की ओर से लौट रहे थे। टोल प्लाजा के पास हमलावरों ने उन पर फायरिंग की। इस समय ओवैसी गाड़ी में ही मौजूद थे। हालांकि, इसके बाद हमलावर सचिन व शुभम को गिरफ्तार भी किया गया, जिनके पास से 9 एमएएम पिस्टल बरामद की गई थी।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
Advertisement