Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. IAS अधिकारी को आया Airtel कंपनी पर गुस्सा, जानें क्या है मामला?

IAS अधिकारी को आया Airtel कंपनी पर गुस्सा, जानें क्या है मामला?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एक आईएएस अधिकारी और एयरटेल मोबाइल कंपनी के बीच नंबर पोर्ट करने को लेकर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। IAS अ​धिकारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कस्टमर केयर को कॉल करने पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलता। इसके बाद जब मोबाइल नंबर पोर्ट करने चलो तो इतने कॉल और मैसेज आने लगते हैं कि पूछो मत। तो वहीं कंपनी का कहना है कि वो कस्टमर के साथ रिश्ता नहीं खोना चाहते हैं और हर मदद के लिए तैयार हैं। ट्विटर यूजर्स ने भी इस मसले पर रिएक्ट किया है।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

बता दें कि आईएएस अवनीश शरण ने ट्विटर पर मोबाइल कंपनी एयरटेल को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने अपने पिछले एक्सपीरियंस को लेकर शिकायत की और मोबाइल नंबर पोर्ट कराने की बात कही। जिस पर एयरटेल कस्टमर केयर रिप्लाई करते हुए ने कहा कि आमतौर पर यह नहीं होता है। हम अपने ग्राहकों और उनकी चिंताओं को महत्व देते हैं। कस्टमर केयर के इस रिप्लाई पर अवनीश शरण लिखते हैं कि मुझे आपकी सेवाएं नहीं चाहिए। मैंने आज ही पोर्ट करने का प्रॉसेस कर दिया है। वो आगे लिखते हैं कि कस्टमर केयर इग्ज़ेक्युटिव अब उन्हें कॉल या मैसेज करके परेशान न करें।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

इस बातचीत के दौरान आईएएस अवनीश शरण और एयरटेल कस्टमर केयर की तरफ से कई ट्वीट किये जाते हैं। कस्टमर केयर के एक ट्वीट पर आईएएस कहते हैं कि पहले आप अपनी हिंदी ठीक करिए, फिर बात करूंगा। दोनों के बीच ट्विटर पर चल रही बातचीत में तमाम यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रभात कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा- IAS अधिकारी के रूप में बिहारी स्टाइल में हड़का दीजिये, सब समझ मे आ जायेगा। इस पर अवनीश शरण ने कहा कि सब रिकॉर्डिंग करते हैं वो लोग। वहीं आईएएस के ट्वीट करने के बाद और भी तमाम लोगों ने कंपनी से नेटवर्क और सर्विस की शिकायत की है। कंपनी ने भी ग्राहकों के सवाल का जवाब दिया और बेहतर सर्विस देने की बात कही।

पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो
Advertisement