नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) की रन मशीन क्रिकेट विराट कोहली (Virat Kohli) बिना खेले आईसीसी (ICC) की ओर से जारी ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग (ODI Rankings) में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की नाकामी ने कोहली की टॉप 5 में वापसी करा दी है। बाबर पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे की तीन पारियों में एक बार भी 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सके। इसका फायदा विराट कोहली (Virat Kohli) को मिला है। बाबर पांचवें से सातवें नंबर पर खिसक गए वहीं कोहली 725 रेटिंग अंकों के साथ एक पायदान की छलांग के साथ छठे से पांचवें नंबर पर पहुंच गए। टॉप 5 में भारतीय बल्लेबाजों का डंका बज रहा है। रोहित शर्मा टॉप पर बरकरार हैं वहीं शुभमन गिल चौथे और कोहली पांचवें नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल दूसरे नंबर पर हैं।
पढ़ें :- ICC ODI Rankings: किंग कोहली वनडे में फिर नंबर-1 बनने के करीब, शुभमन गिल को हुआ नुकसान
बाबर 3 पारियों में नहीं छू सके 30 का आंकड़ा
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 29, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 और 11 रन बनाए। वह एक बार भी 30 के आंकड़े पर नहीं पहुंच पाए। उन्हें 19 रेटिंग अंक का नुकसान हुआ। उनके अब तक 709 अंक हो चुके हैं और रैंकिंग में शीर्ष 10 में बने रहने के लिए उन्हें जल्द ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज खेलेंगे कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो वह 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ शुरू होने के बाद ही मैदान पर उतरेंगे। विराट इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में लगभग 7 महीने बाद वनडे सीरीज खेलने उतरे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। विराट अपने घर में बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे।
पढ़ें :- किंग कोहली का 'विराट फार्म' जारी, भारत ने दिया दक्षिण अफ्रीका को 359 रनों का लक्ष्य
781 रेटिंग अंकों के साथ रोहित वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार
इस बीच, रोहित शर्मा दो सप्ताह से अधिक समय तक नहीं खेलने के बावजूद 781 रेटिंग अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। रोहित ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। इसके बाद रोहित अब विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलने उतरेंगे।